लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों हेतु सूचना केन्द्र
एम.एस.एम.र्इ. विकास संस्थान, कानपुर में आयोजित होने वाले नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम
एम.एस.एम.र्इ. विकास संस्थान, कानपुर में आयोजित होने वाले नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम
एम.एस.एम.र्इ. विकास संस्थान, कानपुर द्वारा वार्षिक अवधि के दौरान नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं:-
-
आर्इ.एम.सी. - औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान
औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान का आयोजन ऐसे लघु उद्यमियों की परम्परागत, गैर-परम्परागत उद्यमों को स्थापित करने की सामथ्र्य रखते हैं, पहचान की जाती है और स्वरोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बन सकते हैं।
प्रषिक्षण शुल्क: निःषुल्क
आयु: 18 वर्ष एवं इससे अधिक
योग्यता: यथा निर्धारित -
र्इ.डी.पी. - उद्यमिता विकास कार्यक्रम
उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा उद्यमियों को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापन हेतु आवष्यक ज्ञान, जागरूकता एवं तत्परता से ओतप्रोत करने और विभिन्न औद्योगिक कार्यकलापों एवं पहलुओं की जानकारी दी जाती है। उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का आयोजन औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों, पाॅलीटेकनिक एवं अन्य तकनीकी संस्थानों में आयोजित किए जाते हैं जहाॅं पर स्व-रोजगार की दृष्टि से आवष्यक कौषल एवं अभिप्रेरणा हेतु वातावरण उपलब्ध होता है।
पाठ्य विषय-वस्तु (पाठ्य सामग्री उद्योग कैसे लगाए जाएं, परियोजना रूपरेखा तैयार करना, विपणन-विकास संभावनाएॅं, तकनीकी जानकारियाॅं, उत्पादन / सेवा-मूल्यन, ढाॅंचागत सुविधाओं की उपलब्धता, वित एवं वित्तीय संस्थानों के विषय में जानकारियाॅं तथा मौद्रिक-प्रवाह आदि।
अवधि: दो सप्ताह
ग्राह्य प्रषिक्षणार्थियों की संख्या: 20
प्रशिक्षण शुल्क: सामान्य अभ्यर्थी रू. 100/- एवं अ0जा0/अ0ज0जा0 हेतु निःषुल्क तथा रू. 50/-0 प्रतिषत शुल्क महिला एवं शारीरिक विकलांग अभ्ययर्थियों हेतु .
आयु : 18 वर्ष एवं इससे अधिक
योग्यता: 10 वीं उत्तीर्ण.
प्रक्रिया : तीन नवीनतम फोटो सहित प्रपत्र में अपना बायोडेटा के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।. Format -
र्इ.एस.डी.पी. - उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम
भावी उद्यमियों के अन्दर कौषल प्रोन्नत करने, कार्यरत एवं अवस्थित कार्यबल / नए कारीगरों, तकनीकज्ञों/टेक्नीषियनों में कौषल विकास के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए विविध तकनीकी-सह-कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रमों के आयोजन का मूलभूत उद्देष्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों का उद्यमीय कौषल विकास करना और उत्पादन के क्षेत्र में इसकी संभावना, गुणवत्ता को दृढ़ता प्रदान करने के लिए तकनीकी कौषल सुधार एवं उच्चतर बनाना है। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत 60 से अधिक विषयों को समाहित किया गया है।
अवधि: छः सप्ताह
ग्राह्य प्रषिक्षणार्थियों की संख्या: 20 प्रत्येक कार्यक्रम के क्रम में
प्रशिक्षण शुल्क: निम्नतम शुल्क रू. 200/- मात्र सामान्य हेतु, 50 प्रतिषत शुल्क महिला एवं शारीरिक विकलांग अभ्ययर्थियों हेतु तथा निःषुल्क अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति हेतु |
आयु : 18 वर्ष एवं इससे अधिक
योग्यता: यथा निर्धारित.
Procedure: पास-पोर्ट आकार के दो फोटो के साथ निर्धारित प्रपत्र में अपना बायोडेटा के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।. Format -
एम.डी.पी. - प्रबन्ध विकास कार्यक्रम
लघु उद्योग क्षेत्र के कार्मिकों, पर्यवेक्षकों एवं मालिक-सह-प्रबन्धक स्तरीय लोगों के लिए औद्योगिक प्रबन्ध के विविध विषयों पर प्रबन्धकीय प्रषिक्षण कार्यक्रम योजनान्वित किए गए हैं। ये प्रबन्धकीय प्रषिक्षण कार्यक्रम स्थानीय उद्योग एवं उद्यमियों की जरूरतों एवं माॅंग के अनुरूप निरन्तर तैयार किए गए हैं और इनका उद्देष्य वर्तमान उद्यमियों में निर्णय लेने की क्षमता एवं सामथ्र्य में विकास करना है जिससे उत्पादकता एवं लाभ्यता में संवर्द्धन सम्भव हो सके।
प्रबन्ध विकास प्रषिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत निम्नलिखित विषय शामिल किए गए हैं।:
- औद्योगिक प्रबन्धन।।
- मानव संसाधन प्रबन्धन।
- विपणन प्रबन्धन
- निर्यात प्रबन्धन एवं प्रलेखीकरण
- सामग्री प्रबन्धन
- वित्तीय प्रबन्धन
- सूचना तकनीक एवं निर्यात
- आई.एस.ओ.-9000, विष्व व्यापार संगठन, बौद्विक संपदा अधिकार आदि।
अवधि: एक सप्ताह पूर्ण दिवसीय एवं दो सप्ताह अंषकालिक |
ग्राह्य प्रषिक्षणार्थियों की संख्या: 20
प्रशिक्षण शुल्क : रू. 400/- प्रत्येक प्रतिभागी रू. 100/- प्रति प्रतिभागी, अण्डमान निकोवार, आयसलैंड, लक्ष्यद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कष्मीर एवं सिक्किम के प्रतिभागियों के निमित्त। निःषुल्क अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं 50 प्रतिषत शुल्क महिला एवं शारीरिक विकलांग अभ्ययर्थियों हेतु।.
आयु : 18 वर्ष एवं इससे अधिक
योग्यता: यथा निर्धारित
प्रक्रिया: अद्यतन तीन पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ प्रपत्र पर अपना बायोडेटा के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।. Format
श्री नारायण तातु राणे
माननीय मंत्री
श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
माननीय राज्यमंत्री
चॅंपियन विंडो
निर्यात सुविधा केन्द्रा (ई.एफ.सी.)
कर्मचारी कॉर्नर