लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों हेतु सूचना केन्द्र
सामान्य सुविधा कार्यशालाएं
सामान्य सुविधा कार्यशालाएं
एम.एस.एम.र्इ. विकास संस्थान, कानपुर के अधीन कार्यशालाएं
-
यॉन्त्रिकी अनुभागी
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, कानपुर एक सुसज्जित यांत्रिकी अनुभाग से सम्पन्न है। यांत्रिक अनुभाग के अन्तर्गत एक पारम्परिक एवं हाई-टेक कार्यषाला है जिसमें निम्नलिखित अनेक प्रकार की मषीनें स्थापित हैं जिन पर यह संस्थान षिक्षित बेरोजगार युवकों को प्रषिक्षण प्रदान करता है और सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए उत्पादन-सुविधाओं का विस्तार करता है। यांत्रिक अनुभाग कार्यषाला विषय पर विभिन्न प्रषिक्षण भी संचालित करता है। प्रषिक्षण एवं अन्य कार्यकलापों संबंधी विवरण निम्नवत् है:-
-
टी.पी.डी.सी. - खाद्य
प्रशिक्षण-कम-उत्पाद विकास केन्द्र (खाद्य)
जैसा कि नाम से विदित होता है कि यह केन्द्र विषेष रूप से "खाद्य उत्पाद" क्षेत्र के विषय में तकनीकी जानकारी एवं प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है, इस विषय पर "खाद्य प्रस्करण एवं संरक्षण" पर विगत समय में अनेक उद्यमिता विकास कार्यक्रम किए गए हैं। सफलतापूर्वक उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्राप्त करने के उपरांत प्रषिक्षणार्थियों ने जेम, जेली, स्क्वैष, सीरप, पिकिल्स, स्पायसेस, पेठा, नमकीन, बिस्किट, पैटीज, ब्रेड आदि उत्पादों के निर्माण के क्षेत्र में अपना उद्यम आरम्भ किया हुआ है। खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण की नवीन तकनीकियों के संबंध में संगोष्ठियों का भी आयोजन किया गया है। केन्द्र पर खाद्य उत्पादों के टेस्टिंग की सुविधा दी गई है।
श्री नारायण तातु राणे
माननीय मंत्री
श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
माननीय राज्यमंत्री
चॅंपियन विंडो
निर्यात सुविधा केन्द्रा (ई.एफ.सी.)
कर्मचारी कॉर्नर